छत्तीसगढ़

chhattisgarh

effect of kanker road accident: बच्ची ने लोगों से की मार्मिक अपील, चाचा काका गाड़ी धीरे चलाओ, हमें स्कूल जाने में डर लगता है !

By

Published : Feb 11, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:42 PM IST

कांकेर में दो दिन पहले भानुप्रतापपुर और कांकेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 7 मासूमों की मौत हुई थी. इस हादसे ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है. मासूमों की दर्दनाक मौत से स्कूल जाने वाले बच्चों के पालकों के मन मे गहरा डर बैठ गया है. भानुप्रतापपुर के चौक पर आज 4 साल की मासूम बच्ची और कुछ स्कूली छात्रों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से मार्मिक अपील की है.effect of kanker road accident

girl made touching appeal to people on Kanker road accident
कांकेर सड़क हादसे पर बच्ची ने लोगों से की मार्मिक अपील

कांकेर सड़क हादसे पर बच्ची ने लोगों से की मार्मिक अपील

कांकेर: भानुप्रतापपुर चौक पर एक मासूम बच्ची अपने पिता के साथ बैनर पोस्टर लगाकर बैठी तो हर किसी की नजर वहीं टिक गई. मासूम ने बैनर और पोस्टर में चाचा काका गाड़ी धीरे चलाओ, हमे स्कूल जाने में डर लगता है. जैसे स्लोगन लिख रखे थे, जिसे देखकर मार्ग से गुजरने वाले हर किसी के मन मे कोरर के नजदीक हुए हादसे की तस्वीरें ताजा हो गई. मासूम बच्ची में साथ कुछ स्कूली छात्र में जमा हो गए थे और मार्मिक अपील के साथ वाहन चालकों को गाड़ी धीरे चलाने की नसीहत दी, ताकि कोरर जैसा हादसा दोबारा ना हो और किसी के घर का चिराग यूं लापरवाही के कारण ना बुझ जाए.

यह भी पढ़ें:Kanker Massive Road Accident: कांकेर में भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चों की मौत

कैसे हुआ हादसा:कांकेर में बीते गुरुवार को कोरर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस ऑटो में 8 बच्चे सवार थे. यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पहले 3 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर 2 और बच्चों की भी मौत हो गई. कुल मिलाकर सात बच्चों की मौत हो गई थी. एक बच्चे की हालत नाजुक है. वह रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी की जंग लड़ रहा है. ऑटो ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. उसे भी रायपुर रेफर किया गया था. इस हादसे ने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया.

सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय दें खास ध्यान:मासूम बच्ची के पिता सत्यप्रकाश बढाई ने कहा कि "कोरर में हुए हादसे को देखने के बाद दो रातों से नींद नही आ रही है. जिन पालकों के बच्चे इस हादसे में मारे गए उन पर क्या बीत रही होगी. यह सोचकर भी रूह कांप रही है, इसलिए बच्चे वाहन चालकों को यह संदेश देना चाह रहें हैं कि अपनी लापरवाही से किसी के घर की खुशियां ना छीने. इस बात का ध्यान रखें.

Last Updated : Feb 11, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details