छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker Road Accident कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी की दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 24, 2022, 6:50 PM IST

कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक Bhanupratappur Block मुख्यालय से सटे ग्राम छोटे नारायणपुर के खंडी नंदी के पास सड़क हादसा Road accident near Khandi Nandi हो गया. सड़क हादसे में जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष अशोक हिड़ामी की दर्दनाक मौत Death District Forest Produce Association President Ashok Hidami हो गई है. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन के साथ फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांकेर:अशोक हिड़ामी (Ashok Hidami ) अपने बाइक पर सवार होकर केवटी से भानुप्रतापपुर वापस लौट रहा था. उसी समय खड़ी नंदी के पास पीछे से आ रही एक वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था कि मोटर सायकल के परखचें उड़ गए. अशोक हिड़ामी वाहन के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. Kanker Road Accident

सीसीटीवी कैमरे की ली जाएगी मदद: घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेजप्रताप वर्मा Bhanupratappur police station in charge Tej Pratap Verma ने बताया कि "अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

यह भी पढ़ें:Jagdalpur crime news: बस्तर के कुमारपारा में मिली कारोबारी की लाश, हत्या की आशंका

साल 2021 में हुई थी सबसे अधिक 196 मौतें: एक ओर जहां ब्लैक स्पॉट कम हो गए हैं वहीं दूसरी ओर जिले में ग्रे-स्पॉट बढ़ गए हैं. यहां लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन मौत की संख्या कम ही है. इस साल घड़ी चौक, गोविंदपुर, माहुद, मचांदूर जैसाकर्रा, रतेसरा, कंडेल, कोरर चौक चारामा और लखनपुरी को ग्रे स्पाट के रूप में चिह्नांकित किया गया है.

जिले में पिछले 17 सालों के सड़क हादसों के रिकॉर्ड को देखें तो हादसे और उसमें मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी ही हुई है. 2009, 2013 और 2015 में सड़क हादसों में मौत में अपेक्षाकृत कुछ कमी रही. वहीं अब तक सबसे अधिक साल 2021 में 196 मौतें सड़क हादसे में हुई है. 2022 में 15 दिसंबर तक कुल 164 मौतें हो चुकी है. Kanker Road Accident DATA

ABOUT THE AUTHOR

...view details