छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kanker Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, 1 की मौत 2 घायल

kanker news कांकेर में शादी समारोह से वापस लौट रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. 2 युवक की हालत गंभीर है. कार सवार युवक कोंडागांव के रहने वाले हैं चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस कोंडागांव जा रहे थे.

kanker Road Accident
कांकेर रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jun 8, 2023, 9:57 AM IST

कांकेर: जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जाकर घुस गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में 3 युवक सवार थे. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. 2 युवक गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.

शादी समारोह से लौट रहे थे युवक: कार सवार सभी कोंडागांव के है. चारामा में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. वापस लौटते वक्त लखनपुरी पेट्रोल टंकी के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी. कार सवार तीन युवकों में एक की मौत हो गई. मृतक का नाम राहुल यादव है. तरुण यादव और हरीश यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कांकेर में सड़क दुर्घटनाएं:कांकेर जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे. साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. कांकेर में साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई है. 381 घायल हो गए है. 2022 में 319 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमे 173 लोगो की मृत्यु हो गई है. वहीं 422 लोग घायल हो गए थे. 2023 में बड़े सड़क दुर्घटनाओं की बात करे तो एक स्कूली आटों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

सावधानी ही बचाव है:यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है. स्कूल-कॉलेजेम में सड़क सेफ्टी और यातायात नियमों का पालन करने जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. चलानी कार्यवाही भी लगातर जारी है. बावजूद इसके दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक दुर्घटनाएं कम नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details