छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का जीत का दावा, 'आदिवासी आरक्षण में कटौती से जनता आक्रोशित'

By

Published : Nov 15, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 2:36 PM IST

BJP candidate Brahmanand Netam

Bhanupratappur byelection 2022 छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में से भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिये है. भाजपा ने साल 2008 में भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम का नाम तय किया है. उनके नाम की घोषणा के बाद समर्थकों में उत्साह है. ब्रह्मानंद नेताम ने जीत का दावा किया है.

कांकेर:भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 के लिए भाजपा ने ब्रह्मानंद नेताम (BJP candidate Brahmanand Netam) पर भरोसा जताया है. भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने पर ब्रम्हानंद नेताम का कहना है कि ''पार्टी ने उम्मीद जताई है. उम्मीदों पर निश्चित ही खरे उतरेंगे. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को जनता समझ चुकी है. आदिवासियों के आरक्षण में कटौती से लेकर किसान को धोखा देने का काम प्रदेश सरकार की बड़ी लापरवाही में से एक है. जिनके खिलाफ जनता आक्रोशित है और भाजपा इस क्षेत्र में जरूर जीत दर्ज करेगी.'' Bhanupratappur byelection 2022

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का जीत का दावा

सरपंच से विधायक तक का सफर: ब्रह्मानंद नेताम 2005 में कसावाही गांव के सरपंच चुने गए थे. वे चारामा मंडल के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं. लगातार भाजपा में सक्रिय रहने पर भाजपा ने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भानुप्रतापपुर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और 15 हजार 479 मतों से जीतकर विधायक बने.

यह भी पढ़ें:भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: बीजेपी से ब्रह्मानंद नेताम प्रत्याशी

भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं नेताम: साल 2008 में ब्रह्मानंद नेताम ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक मंनोज मंडावी, कांग्रेस की गंगा पोटाई को मात दी थी. 2010 से 2013 तक भाजपा राष्ट्रीय युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य और भाजपा मजदूर संगठन में राष्ट्रीय मंत्री रहे. वर्तमान में ब्रह्मांनद नेताम भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं.

Last Updated :Nov 15, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details