छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में बीएसएफ के 12 जवान समेत 20 और लोग मिले कोरोना से संक्रमित

By

Published : Jul 23, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:54 AM IST

कांकेर जिले में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 जवान बीएसएफ के हैं तो वहीं 6 प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी बीएसएफ जवान अन्तागढ़ में पदस्थ हैं.

bsf jawan corona positive
कॉन्सेप्ट इमेज

कांकेर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कांकेर में बीएसएफ के 12 जवान समेत कुल 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी बीएसएफ जवान अन्तागढ़ में पदस्थ हैं.

12 जवान समेत 20 लोग कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है. जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 183 पहुंच गई है, जिसमें बीएसएफ के 105 जवान शामिल हैं. इसके अलावा 8 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में संक्रमित जवानों की संख्या 113 हो गई है. अंतागढ़ के अलग-अलग कैंपों में पदस्थ ये सभी जवान छुट्टी से लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे.

12 जवान कोरोना पॉजिटिव

बता दें, बुधवार को जिले में 14 बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद गुरुवार को 12 जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीएसएफ कैंप में हड़कंप मच गया है. सभी पॉजिटिव जवानों को कोविड-19 अस्पताल लाने की तैयारियां की जा रही है. मेडिकल टीम के साथ पूरे सुरक्षा के साथ जवानों को जिला मुख्यालय के कोविड-19 अस्पताल लाया जाएगा.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: कवर्धा में कोरोना विस्फोट, 34 नए मरीजों की पहचान

8 प्रवासी मजदूर भी कोरोना से संक्रमित

संक्रमित 8 प्रवासी मजदूरों में से 4 कांकेर ब्लॉक के इच्छापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से है. वहीं 3 मजदूर अन्तागढ़ के कढ़ाईखोदरा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर से है. एक अन्य मजदूर भी अन्तागढ़ ब्लॉक से ही है.

बढ़ते मामले चिंताजनक

बीएसएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले नक्सल मोर्चे पर चिंता का विषय बनता जा रहा है. बता दें, 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो रहा है ऐसे में पुलिस सघन सर्च अभियान चला रही है, इधर, लगातार जवानों का कोरोना संक्रमित होना नक्सल विरोधी अभियान में परेशानी खड़ी कर सकती है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, अमेरिका से मंगाई गई रेमडेसिवीर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कुल 116 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो कुल 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details