छत्तीसगढ़

chhattisgarh

National Para Athletics: छत्तीसगढ़ की दिव्यांग छोटी मेहरा और सुखनंदन ने जीता गोल्ड

By

Published : Mar 23, 2023, 12:26 PM IST

छत्तीसगढ़ की दिव्यांग छोटी मेहरा और सुखनंदन ने पुणे में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. एसपी और एएसपी ने विजेताओं को सम्मानित किया.

National Para Athletics Competition
21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

कवर्धा:महाराष्ट्र के पुणे में 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 17 से 20 मार्च तक पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया. इस चैंपियनशिप मं कवर्धा की दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा और सुखनंदन निषाद ने तीन गोल्ड और 1 कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें छत्तीसगढ़ से 8 दिव्यांग खिलाड़ी, कोच, मैनेजर सहित कुल 11 सदस्यीय टीम ने इसमें हिस्सा लिया.

दोनों खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एफ 42 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में कवर्धा के दिव्यांग खिलाड़ी सुखनंदन निषाद ने गोल्ड मैडल जीता है. लांग जम्प में भी सुखनंदन ने कांस्य पदक के साथ 2 पदक जीता. सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग के खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोलाफेंक और चक्र फेंक में 2 गोल्ड मेडल जीता है. अब ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और एशियाई पैराओलंपिक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. मेडल जीतने पर इन दोनों खिलाड़ियों काे एसपी लाल उमेंद सिंह और एएसपी मनीषा ठाकुर ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें:Amritpal Singh रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली, भूपेश ने कहा- सालों से शांत पंजाब में हालात बिगड़े

इस तरह दी जाती है ट्रेनिंग: कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में फोर्स अकादमी के नाम से पुलिस आर्मी व अन्य भर्तियों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. यहां सामान्य और दिव्यांग खिलाड़ियों को अलग अलग खेलों के लिए तैयार किया जाता है. पुलिस विभाग की ओर से तीन ट्रेनर ने इन्हें ट्रेनिंग दी. सभी खिलाड़ियों को जरूरत का सामान भी मुहैया कराया. फोर्स अकादमी से ट्रेनिंग लेकर अब तक 500 से ज्यादा युवक युवती पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी स्टेट और नेशनल लेवल में पदक जीत चुके हैं.

एसपी का बयान:कवर्धा जिला एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि "जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 21 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड और कांस्य पदक हासिल किया है. खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खिलाड़ी और ऊंचाई तक जाएं, देश का नाम रोशन करें, इसके लिए उन्हें बधाई दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details