छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kawardha Assembly Elections कवर्धा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 11:16 AM IST

Kawardha Assembly Elections कवर्धा और पंडरिया विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगा. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. चुनाव के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है.

Kawardha Assembly Elections
कवर्धा विधानसभा चुनाव

कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 सीटों में होने जा रहा है. जिसमें कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा भी शामिल हैं. इस विधानसभा में 804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 3216 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कवर्धा और पंडरिया विधानसभा चुनाव के लिए लिए सभी मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. सभी मतदान दल को स्ट्रॉन्ग रूम आदर्श कृषि मंडी तालपुरा में चुनाव साम्रगी बांटी जा रही है.

कवर्धा विधानसभा में 110 संवेदनशील मतदान केंद्र है और 11 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन्हें अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर रवाना किया जा रहा है.

Kawardha Assembly constituency कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स की क्या है राय, जानिए
Chhattisgarh Election 2023: कवर्धा विधानसभा सीट का चुनावी गुणा गणित समझिए
पंडरिया विधानसभा

कवर्धा विधानसभा
कुल मतदान केंद्र 411
कुल मतदाता 03 लाख 31 हजार 407
महिला मतदाता 01लाख 66 हजार 717
पुरुष मतदाता 01 लाख 74 हजार 687
दिव्यंग मतदाता 2441
युवा मतदाता 15 हजार 802
थर्ड जेंडर 03

पंडरिया विधानसभा


पंडरिया विधानसभा
कुल मतदाता केंद्र 393
कुल मतदाता 03 लाख 16 हजार 142
महिला मतदाता 01 लाख 58 हजार 493
पुरुष मतदाता 01 लाख 57 हजार 649
दिव्यंग मतदाता 3102
युवा मतदाता 14 हजार 588
थर्ड जेंडर 0


कवर्धा में कांग्रेस के प्रत्याशी मंत्री मोहम्मद अकबर है. भाजपा ने यहां से विजय शर्मा को टिकट दिया है. पंडरिया विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी भावना बोहरा है कांग्रेस ने यहां से नीलकंठ चंद्रवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details