छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेरोजगारी भत्ता के लिए JCC (J) छात्र संगठन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Nov 16, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:41 PM IST

बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने के कांग्रेस के वादे को लेकर जनता कांग्रेस ने अभियान चलाकर सरकार से वादा पूरा करने की मांग की है.

जोगी कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

कवर्धा:पढ़े लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए जोगी कांग्रेस छात्र संगठन ने कवर्धा पीजी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया है. छात्रों का कहना है कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने सत्ता में आते ही प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के लगभग एक साल बाद भी, सरकार ने अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की है. इसे लेकर छात्र संगठन ने सरकार से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है.

JCC (J) छात्र संगठन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के इतने महीनों बाद भी वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. इसे लेकर जोगी कांग्रेस छात्र संघ ने शनिवार को पीजी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही सरकार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details