छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kawardha: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2023, 7:41 PM IST

Kawardha crime news

कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र में बेरोजगारों से पैसा ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बेरोजगारों को एसबीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए ठगे थे.

कवर्धा : पढ़े लिखे बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने की इतनी चाहत होती है कि माता पिता के लाखों रुपये किसी भी अंजान व्यक्ति को देकर बेवकूफ बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में सामने आया है. पाढ़ी गांव के एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगार सात युवकों को ठगा है.आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं.

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :पैसा देने के कई महीनों बाद जब युवकों को नौकरी नहीं मिली तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसकी शिकायत पंडरिया पुलिस से की गई. पुलिस ने आरोपी को पाढ़ी गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम पटेल ने अपने साथी जीवन कामड़े के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. इस घटना के मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने छुईखदान से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-कवर्धा में शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया:एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि '' शनिवार को पंडरिया थाना में लिखित शिकायत मिली थी. छुईखदान निवासी जीवन कामड़े और पंडरिया निवासी सीताराम पटेल ने भारतीय स्टेट बैंक में भृत्य की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12- 12 लाख रुपये लिया था. ना ही नौकरी लगाया और ना ही पैसा वापस किया जा रहा है. पंडरिया पुलिस की टीम ने तत्काल पाढ़ी गांव पहुंच कर आरोपी सीताराम पटेल को गिरफ्तार किया. जिसके बाद छुईखदान पहुंच कर मुख्य आरोपी जीवन कामड़े को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details