छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में नहीं थम रही गांजा तस्करी

By

Published : Sep 7, 2022, 12:47 PM IST

kawardha Crime news कवर्धा में गांजा तस्करी नहीं थम रही है. पुलिस ने पति पत्नी को गांजा तस्करी करते वक्त गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ओडिशा मलकानगिरी के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है. दोनों को तब पकड़ा गया जब ये मध्यप्रदेश जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे.

कवर्धा में नहीं थम रही गांजा तस्करी
कवर्धा में नहीं थम रही गांजा तस्करी

कवर्धा : पुलिस ने गांजा तस्करी करते पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई तब की गई जब आरोपी कवर्धा बस स्टैंड में गाड़ी का इंतजार कर रहे थे.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बोरी गांजा भी बरामद किया है. गांजा की कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है.फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी (Ganja smuggling continues in kawardha ) है.

कैसे पकड़ाए तस्कर : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे (ASP Manisha Thakur Rawate) ने बताया कि '' मुखबिर से सूचना मिली की एक महिला और पुरुष बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहे हैं. दोनों के पास दो सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी है.जो देखने में संदिग्ध लग रही है.सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम तैयार की और बस स्टैंड में पहुंचे. यहां टीम ने पहले घेराबंदी की.इसके बाद दोनों आरोपियों के पास पहुंचकर उनकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर दंपती के पास से दो बोरियों में 52 किलो गांजा मिला.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में 20 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :बोरियों से गांजा मिलने पर दंपती को पुलिस थाने लेकर आई.जहां उन्होंने बताया कि वो दोनों मलकानगिरी ओडिशा के रहने वाले हैं. महिला का नाम ललिता खारा और पुरुष का नाम बाबूराम खारा है. दोनों पति पत्नी हैं.गांजे की खेप को वो एमपी लेकर जा रहे थे. जहां अलग-अलग जगहों पर इसे खपाया जाना था.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कायम कर जेल भेज दिया (kawardha crime news ) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details