छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धाः ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

By

Published : May 27, 2020, 2:30 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

कवर्धा में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

fire in auto parts shop
ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

कवर्धाः शहर के एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में आज भीषण आग लग गई. इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है.

घटना सिटी कोतवाली थाने के पास बाईपास रोड की है. यहां अचानक ऑटो पार्ट्स की दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं. बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान में कोई नहीं था. आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक, फायरब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

पढ़ेंः-खरसिया के पोस्ट ऑफिस समेत कई दुकानों में लगी आग, कारण अज्ञात

बता दें कि सोमवार को रायगढ़ जिले के खरसिया स्टेशन चौक स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस और कुछ दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस अमला और नगर पालिका निगम की टीम दमकल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पोस्ट ऑफिस के बगल में ही अनाज की दुकान और गोदाम स्थित थे. वहीं उसके आसपास कई वाहन भी खड़े थे, लेकिन पुलिस और लोगों की सूझबूझ से वाहनों में आग लगने से बचा लिया गया.

पढ़ेंः-अज्ञात कारणों से दो जगहों पर लगी आग, किसान का लाखों रुपए का नुकसान

वहीं सोमवार को ही खजुरी नवागांव के पास मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित साईं ग्रीन पार्क कॉलोनी में आग लगने का मामला सामने आया था. जहां अज्ञात कारणों से लगी आग 100 एकड़ के प्लॉटिंग एरिया में फैल गई थी.

Last Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details