छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rare snake found in kawardha कवर्धा में मिला बिना जहर वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप

By

Published : Nov 23, 2022, 11:30 PM IST

Rare species of snake seen in Kawardha

rare snake found in kawardha कवर्धा जिले के जंगलों में दुर्लभ वन्य जीव पाए जाते हैं. इस बार भी एक बिना जहर वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. जिसे वन विभाग की मदद से भोरमदेव अभयारण्य मे छोड़ा गया है.dumril black headed snake. सांप डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक प्रजाति का है. जिसमें जहर नहीं पाया जाता है.

कवर्धा:rare snake found in kawardha कवर्धा जिले के जंगलों में दुर्लभ वन्य जीव पाए जाते हैं. इस बार भी एक बिना जहर वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. जिसे वन विभाग की मदद से भोरमदेव अभयारण्य मे छोड़ा गया है. dumril black headed snake

दुर्लभ प्रजाति का सांप

दुर्लभ सांप का नाम डुमरिल ब्लैक हेडेड स्नेक: (डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक) दरअसल नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अविनाश ठाकुर को फोन आया की जोराताल के एक घर में सांप दिखा है. जो सामान्य सांपों से अलग दिख रहा है. अविनाश ने जाकर देखा तो वह एक दुर्लभ मिलने वाला सांप था. जिसका नाम डुमरिल ब्लैक हेडेड स्नेक है. जिसके बारे में उनहोंने लोगों को जानकारी दी. यह एक बिना जहर वाला सांप है. जिसका मुख्य आहार कीट पतंगे हैं. यह सांप सभी जगह पाया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में इसे देखा गया है.Dumerils Black Headed Snake

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर चार ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें


कवर्धा में पहले भी दुर्लभ जीव मिले: ऐसे ही विभिन्न जीवों का मिलना कवर्धा के स्वस्थ प्रकृति तंत्र का एक सूचक है. इसके पहले भी कवर्धा में दुर्लभ छिपकली सतपुड़ा लियोपैड गेको मिली थी. इसके बाद यहां दुर्लभ उल्लू भी मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details