छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंडरिया में जीत जोगी की 75वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Apr 30, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 4:11 PM IST

पूर्व सीएम अजीत जोगी की 75वीं जयंती पर अजीत जोगी छात्र संगठन ने पंडरिया में कार्यक्रम आयोजित किया. क्षेत्र में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

Ajit Jogi student organization
अजीत जोगी छात्र संगठन

कवर्धा: पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी की 75वीं जयंती पर पंडरिया में अजीत जोगी छात्र संगठन ने कोरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. 'मैं सुरक्षित तो मेरा घर सुरक्षित, घर सुरक्षित तो मेरा गांव सुरक्षित' अभियान के तहत घरों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

पंडरिया में अजीत जोगी की 75वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन

जीत जोगी: वो नेता जिनके जिक्र के बिना अधूरी है छत्तीसगढ़ की राजनीति

कई गांवो को किया सैनिटाइज

अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है. हम सब सुरक्षित रहें. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से ना निकलने और मास्क पहनने की अपील की.

छत्तीसगढ़ के पहले सीएम थे अजीत जोगी

अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे. बोलने की कला में माहिर अजीत जोगी ने प्रदेश की कमान नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक संभाली. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे. बिलासपुर जिले के पेंड्रा रोड के जोगी डोंगरी में काशी प्रकाश जोगी के घर 29 अप्रैल साल 1946 को अजीत जोगी का जन्म हुआ था. 8 अक्टूबर 1975 को रेणु जोगी से शादी हुई थी. उनके बेटे का नाम अमित जोगी है. उनकी एक बेटी अनुषा जोगी थी.

हाईली क्वॉलीफाइड नेता रहे जोगी

अजीत जोगी हाईली क्वॉलीफाइड नेता रहे. उन्होंने बीई, एलएलबी, एमआईई की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले बतौर शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उन्होंने लंबी सेवा दी. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे हैं. 2016 में अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी को पार्टी विरोधी गतिविधियों और छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में उप-चुनावों के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

Last Updated : Apr 30, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details