छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जशपुर में लॉकडाउन के बीच नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : May 4, 2021, 5:03 PM IST

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. बीते 4 से 5 दिनों से हर रोज 500 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जशपुर में अब भी कोरोना के 4905 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके साथ ही अब तक 121 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण , Corona infection
जशपुर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

जशपुरः जिले में लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. बीते 4 से 5 दिनों से हर रोज 500 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिले में अब तक कुल 15 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. सोमवार को जशपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 605 केस सामने आए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद जिले में संक्रमितों का बढ़ना चिंताजनक है.

जिले में 2,11,305 लोगों की हुई कोरोना जांच

जिले की कुल जनसंख्या 8 लाख 51 हजार 669 है. अब तक 2,11,305 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें आरटीपीसीआर के माध्यम से 44,913, ट्रू नॉट से 12980 और रेपिड एंटीजन के माध्यम से 1,53,412 जांच किए जा चुके हैं. इस दौरान जिले में 15,419 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक 10,408 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. जिले में अब 4905 एक्टिव केस मौजूद है. जिनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही 121 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

बिलासपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 8 सब्जी व्यापारियों पर हुई कार्रवाई

जशपुर के अस्पतालों में कुल 1160 बेड मौजूद

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 75 बेड का कोविड वार्ड और दोड़काचोरा में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है. इसके अलावा जिले के 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इस सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिले में 1190 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं. वर्तमान में 577 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 613 बेड अब भी खाली हैं.

जशपुर में 11 अप्रैल से लागू है लॉकडाउन

जिले में पहले फेज में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद लॉकडाउन को 5 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक और इमरजेंसी जैसी सेवाओं को छूट दी गई है. इस दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप, पुलिस, नगर पालिका कर्मचारियों को आने जाने और काम करने की छूट दी गई है. जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी कोरोना मरीजो की संख्या में कमी नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details