छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bus Overturns in Jashpur: रायपुर से रांची जा रही बस जशपुर में पलटी, कई घायल

By

Published : Feb 2, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:40 AM IST

bus overturns in Jashpur : जशपुर में तेज रफ्तार यात्री बस NH43 पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. एक की हालत गंभीर है.

bus overturns in Jashpur
जशपुर में बस पलटी

जशपुर: जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट (bus overturns in Jashpur ) गई. जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. 1 की हालत गंभीर है. रायपुर से झारखंड के रांची जाने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Road Accident in Balrampur: बस की टक्कर से पति पत्नी की मौके पर मौत

रायपुर रांची जा रही थी बस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 'एक निजी यात्री बस राजधानी रायपुर से झारखंड के रांची जा रही थी. इसी दौरान जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम चराई डांड के पास NH43 पर अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर के बाद ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में भर्ती कराया गया है.घटना सुबह लगभग 5:30 से 6:00 के बीच की बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details