छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जशपुर: बाइक और कार की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल

By

Published : Feb 1, 2020, 10:39 AM IST

जशपुर में एक कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने कार सहित ड्राइवर को पकड़ लिया है.

Bike and car collision
बाइक और कार की भिड़ंत

जशपुर: तेज रफ्तार बाइक और कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़त में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के बांकी नदी डिपा मोड़ के पास की है.

बाइक और कार की भिड़ंत

घटना के संबंध में जांच अधिकारी हीरा लाल बाघव ने बताया कि घोलेंग गांव के रहने वाले विशाल कुजूर और आनंद तिग्गा निजी काम से जशपुर आए हुए थे. शहर में अपना काम निपटाने के बाद दोनों अपने गांव घोलेंग की ओर वापस जा रहे थे. तभी बांकी नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार से बाइक जा भिड़ी. इस भीषण हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण बाइक पर सवार विशाल और आनंद तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

पढ़े: पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी, प्रशासन मामले में मौन

वहीं मामले में पुलिस ने घटनाग्रस्त कार सहित ड्राइवर को पकड़ लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details