छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विष्णुदेव साय ने बघेल सरकार को बताया फेल, जूदेव बोले प्रदेश बना उड़ता छत्तीसगढ़

By

Published : Oct 18, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:50 PM IST

BJP State President Vishnu Dev Sai

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (BJP State President Vishnu Dev Sai) ने पत्थलगांव मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना है. उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में गुंडा राज, चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. तो वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश रची जा रही है.

जशपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (BJP State President Vishnu Dev Sai) ने पत्थलगांव मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में गुंडा राज, चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. इसके अलावा यहां महिलाओं की अस्मत से लगातार खिलवाड़ हो रहा है. ढाई साल में सरकार पूरी तरह खोखली साबित हुई है.

प्रदेश बना उड़ता छत्तीसगढ़-जूदेव

'धान खरीदी भुगतान मामले में क्या कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री इस्तीफा देंगे ?'

मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे हैं. रायपुर राजधानी में दो-दो बार चाकूबाजी की घटनाएं हो गई है. प्रदेश में नशे के सौदागरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. यहां नशे के सौदागरों को छूट मिल चुकी है. उन्होंने जशपुर हादसे में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.

भूपेश सरकार पूरी तरह फेल: विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश-प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के बाद जशपुर के पत्थलगांव के देश के सबसे चर्चित हिट एंड रन के मामले ने अब और तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. पत्थलगांव में गांजे से भरी एसयूवी के द्वारा दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी मैं लोगों को रौंदने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को उड़ता पंजाब की तर्ज परउड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि, पत्थलगांव की घटना बेहद अमानवीय व क्रूर हादसा है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

Last Updated :Oct 18, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details