छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बारात से भरी पिकअप पलटने से 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

By

Published : Jul 2, 2021, 10:41 AM IST

2 barati died after the pickup overturns in Jashpur
घायल बाराती ()

जशपुर (road accident in jashpur) में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. महिला, बच्चे और बुजुर्गों को घायल हालत में सन्ना स्वास्थ्य केंद्र (Sanna Health Center) में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जशपुर :बारातियों से भरी पिकअप पलटने (Pickup overturned in Jashpur) से 2 लोगों की मौत हो गई है. सन्ना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सन्ना स्वास्थ्य केंद्र (Sanna Health Center) में भर्ती कराया गया है.

घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर की है. अनुसार ग्राम खखरा से बारातियों को लेकर एक मालवाहक पिकअप वाहन गुरुवार दोपहर ग्राम फुलझर गया था. रात को शादी के बाद देर रात बाराती वापस ग्राम खखरा लौट रहा थे. इस दौरान तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर ग्राम फुलझर से कुछ दूर में पलट गया. घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पिकअप में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे. सभी को गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर

सड़क हादसों की बड़ी रही संख्या

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान हादसों में कमी दर्ज की गई थी जो अब फिर से बढ़ने लगी है. प्रदेश में जनवरी से लेकर अप्रैल तक 4576 सड़क हादसे रिकॉर्ड किए गए हैं, जिनमें मरने वालों की संख्या 2064 दर्ज की गई है.

रायगढ़ सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, जिले में पसरा मातम

यातायात नियम न मानना हादसे का बड़ा कारण

सड़क हादसे का प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन ठीक ढंग से नहीं करना है. तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर लोग ज्यादा हादसे का शिकार हुए हैं. ओवरलोडिंग भी सड़क हादसे की मुख्य वजह है. कई मालवाहक क्षमता से ज्यादा सामान लोड कर लेते हैं, जिससे गाड़ी आसानी से अनियंत्रित हो जाती है.

  • गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी है कि आप हेलमेट पहनें.
  • ओवरलोडिंग से न करें.
  • तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाए.
  • ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें.
  • परिजन नाबालिगों के हाथ में गाड़िया न दें

तेज वाहनों की जाती है मॉनिटरिंग

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले को पकड़ने के लिए आईटीएमएस सिस्टम लगे हुए हैं. जो लोग तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं उनको यातायात पुलिस डिटेक्ट कर लेती है और उचित कार्रवाई करती है. स्पीड रडार गन से विभिन्न चौक-चौराहों पर तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे लोगों के गाड़ी को मॉनिटर करते हैं. तेज रफ्तार गाड़ी पाए जाने पर उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details