छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर-चांपा: रेणुका चंद्रा और शिवानी यादव ने 10 वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट बनाई जगह

By

Published : Jun 24, 2020, 5:58 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में जांजगीर-चांपा की 2 छात्रा रेणुका चंद्रा और शिवानी यादव ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

Students Renuka Chandra and Shivani Yadav
छात्रा रेणुका चंद्रा और शिवानी यादव

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं. जिले की 2 छात्राएं 10 वीं बोर्ड के टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. जिसमें से डभरा ब्लॉक के कांसा शासकीय हाई स्कूल की छात्रा शिवानी यादव और जैजैपुर के संस्कार भारती पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा रेणुका चंद्रा शामिल हैं.

10 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 में जांजगीर-चांपा की 2 छात्राएं

जैजैपुर की रेणुका चंद्रा ने 98% अंक के साथ प्रदेश में 7 वां और कांसा की शिवानी यादव ने 97.67% अंक के साथ प्रदेश में 9 वां स्थान बनाया है. दोनों छात्राएं अपनी इस कामयाबी से काफी खुश हैं. दोनों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को अपनी कामयाबी का श्रेय दिया है.

शिवानी यादव थी बिमार फिर भी कामयाब

छात्रा शिवनी यादव ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसके पैर में ट्यूमर हो गया था. जिस कारण लगभग 2 महीनों तक वो स्कूल नहीं जा सकी थी. लेकिन परिजनों और शिक्षकों ने उसका काफी साथ दिया. उसका मनोबल बढ़ाया, जिसके बाद छात्रा ने दोबारा से पढ़ाई शुरू की. लगातार मेहनत के बाद छात्रा ने प्रदेश में 9वां स्थान बनाया है. बता दें छात्रा शिवानी यादव आगे चलकर देश और समाज की सेवा के लिए IAS अधिकारी बनना चाहती है. छात्रा के परिजन भी बच्ची की इस कामयाबी से खुश हैं.

पढ़ें: उपचुनाव: सीएम ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार

रेणुका चंद्रा के परिजन खुश

छात्रा रेणुका चंद्रा ने प्रदेश में 7 वां रैंक लाया है. जिससे छात्रा के परिजन खुश हैं. उसकी मां ने बताया कि परिणाम घोषणा के बाद से पूरा परिवार खुश है. रेणुका चंद्रा पढ़ने में होनहार हैं. अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहती है. उसे पढने के लिए किसी को कहना नहीं पड़ता है. छात्रा रेणुका चंद्रा भी बड़ी होकर देश की सेवा करना चाहती है. इसके लिए IAS परिक्षा के तैयारी करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details