छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फर्श पर पड़े मिले शव

By

Published : Jun 23, 2019, 1:51 PM IST

दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. दोनों युवकों की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

जांजगीर-चांपा : पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारगांव में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. दोनों युवकों की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बताया जा रहा है कि, 'दोनों युवक गहरे दोस्त थे. रात में खाना खाकर दोनों एक ही कमरे में फर्श पर सो गए, लेकिन सुबह जब मां उन्हें उठाने पहुंची तो दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया.

कमरे में दोनों के शव फर्श पर पड़े हुए थे, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवाया. मामले में पुलिस का कहना है कि, 'दोनों युवकों की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details