छत्तीसगढ़

chhattisgarh

road accident in janjgir champa: ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम

By

Published : Sep 11, 2022, 3:45 PM IST

road accident in janjgir champa

road accident in janjgir champa.जांजगीर चांपा में सड़क हादसा हुआ है. रविवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई Youth dies in road accident. बाइक सवार युवक को एक हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद लोगों ने बिलासपुर शिवरीनारायण रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क को खाली कराया.truck hit bike rider in janjgir champa

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ (road accident in janjgir champa). बिलासपुर शिवरीनारायण रोड पर मेहंदी गांव के पास हादसा हुआ. बाइक सवार एक युवक को बेकाबू ट्रक (हाईवा कैप्सूल वाहन) ने टक्कर मार दी (Youth dies in road accident). जिससे युवक सड़क पर गिर गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई (truck hit bike rider in janjgir champa).

दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क को किया जाम: दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. हादसे से गुस्साए लोगों ने काफी देर तक सड़क को जाम रखा और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तत्काल लोगों को शांत करवाकर पुलिस ने रोड को खाली कराया है.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान: हादसे के बाद पुलिस को मृतक के कपड़ों से पर्स मिला. जिसमें आधार कार्ड रखा था. इस आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने युवक की पहचान की. मृत युवक बिलासपुर से भिलमी गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान राहुल भारती के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हादसे की जानकारी राहुल भारती के परिजनों को दे दी है.

ये भी पढ़ें:सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान


ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया:हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक पल्सर बाइक से शिवरीनारायण की ओर से आ रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है. जांजगीर में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है. यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details