छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सक्ती में युवक से रिश्तेदार पर ठगी का आरोप, एनटीपीसी में नौकरी लगाने का दिया था झांसा

By

Published : Dec 5, 2022, 4:49 PM IST

korba girl fraud relative boy

chhattisgarh crime news सक्ती के रहने वाले युवक को उसी की रिश्तेदार ने नौकरी लगाने के नाम पर ठग दिया. युवती ने युवक से 1 लाख 70 हजार रुपये ले लिये. फिर ना ही उसने नौकरी लगवाई और ना ही उसने पैसे वापस किए. जिसके बाद युवक ने मामले की शिकायत सक्ती थाने में कराई. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है.sakti crime news

सक्ती: chhattisgarh crime news नौकरी लगाने के नाम रिश्तेदार से ठगी करने वाली युवती को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल युवती ने अपने रिश्तेदार युवक उमेश सागर को एनटीपीसी कोरबा में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. जिसके बाद युवती ने रिश्तेदार युवक से 1 लाख 70 हजार रुपये ले लिए. फिर ना तो युवक की नौकरी लगी और ना ही युवती ने उसके पैसे लौटाए. जिसके बाद युवक ने पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज करा दिया.sakti crime news

सक्ती के युवक से रिश्तेदार युवती ने की ठगी

नौकरी लगाने के नाम पर लिये 1 लाख 70 हजार रुपये:शिकायतकर्ता उमेश सागर ने बताया कि "धोखाधड़ी करने वाली युवती उसकी दूर की रिश्तेदार है. नौकरी लगाने के नाम पर युवती ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपये लिए थे. मगर नौकरी नहीं लगी जब मैंने पैसे वापस मांगे. तो बार बार समय मांगती थी. मगर सामने नहीं आती थी. जिसके बाद मैंने सक्ती थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई."

यह भी पढ़ें:रायपुर में घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या

युबती को न्यायिक रिमांड में भेजा गया:सक्ती थाने के उपनिरीक्षक ललित चंद्रा ने बताया कि "सक्ती के ग्राम डिक्सी का रहने वाले उमेश सागर ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि जांजगीर के ग्राम लक्षनपुर की रहने वाली इशिता सहिस ने कोरबा एनटीपीसी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर उससे 1 लाख 70 हजार रुपये लिए हैं. मगर न तो उसकी नौकरी लगी न ही उसके पैसे वापस कर रही है. शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवती के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जहाँ से उसे धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details