छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2023, जांजगीर चांपा पहुंचे नवीन मार्कंडेय

By

Published : Sep 22, 2022, 9:11 PM IST

Naveen Markandeya visits Janjgir Champa

Janjgir Champa news भाजपा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है. इस बार चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय जांजगीर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली और हॉस्टल, बस्ती और वरिष्ठ नागरिकों के बीच पहुंच कर मुलाकात की.

जांजगीर चांपा: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी, शास्त्री जी की जयंती तक भाजपा विशेष अभियान चलाकर अनुसूचित जाति के लोगों से रायशुमारी करने में जुटी है. इसी कड़ी में नवीन मार्कंडेय जांजगीर में मीडिया से चर्चा के बाद पोस्ट मेट्रिक छात्रावास (Naveen Markandeya visits Janjgir Champa) पहुंचे. उन्होंने छात्रों से समस्याओं और सुझाव पर चर्चा की. Janjgir Champa news

नवीन मार्कंडेय का स्वागत: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान एक बार फिर नवीन मार्कण्डेय को दी है. अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जांजगीर पहुंचे नवीन मार्कण्डेय का सामाजिक पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

यह भी पढें:छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मिशन 'अबकी बार 75 पार', क्या है सियासी मायने, किन 15 सीटों पर पार्टी कमजोर

आंदोलन की चेतावनी: बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय के पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्टल स्टूडेंट्स से चर्चा की. उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए शासन प्रशासन से चर्चा और निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग से काफी उम्मीदें: चुनावी की सरगर्मी तेज होने लगी है. बीजेपी को अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग से काफी उम्मीदें हैं. अब अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने और उनकी समस्या के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details