छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर में 34 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर के नगरनार पुलिस (Nagarnar Police) ने गांजा (hemp) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से 680 किलो गांजा जब्त (680 kg hemp seized) किया है. जब्त गांजे की कीमत 34 लाख रुपए आंकी गयी है.

जगदलपुर: गांजा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए बस्तर पुलिस (Bastar Police) लगातार मुहिम चला रही है. मंगलवार को बस्तर के नगरनार में पुलिस (Nagarnar Police) ने एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा तस्करी(hemp smuggling) कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है. इनके पास से 680 किलो गांजा जब्त (680 kg hemp seized) किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 34 लाख रुपए आंकी गयी है. दोनों ही तस्कर ओडिशा राज्य से गांजे को बस्तर के रास्ते होते हुए यूपी में खपाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इन दोनों ही तस्करों को धनपूंजी नाका के पास गिरफ्तार किया.

गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीएसपी हेमसागर सिदार (CSP Hemsagar Sidar) ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा बड़ी मात्रा में बस्तर के रास्ते होते हुए गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद नगरनार पुलिस की टीम ने धनपूंजी नाका चेक पोस्ट (Dhanapunji Naka Check Post) पर जांच शुरू कर दी और इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक में चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया.

दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और ओडिशा से गांजे की तस्करी कर रहे थे. इसे उत्तर प्रदेश में ले जाने की फिराक में थे. दोनों ही तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 680 किलो गांजा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई की है.


दरसअल, छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कई ग्रामीण अंचलों में गांजे की खेती (hemp cultivation) की जाती है. बड़ी मात्रा में इसकी तस्करी भी की जाती है. छत्तीसगढ़ के बस्तर के रास्ते होते हुए यह गांजा अन्य राज्यों में पहुंचता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस तस्करी को रोकने हर साल बड़ी संख्या में तस्करों को गिरफ्तार करती है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details