छत्तीसगढ़

chhattisgarh

1 लाख 80 हजार की अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में पुलिस ने 30 पेटी से कुल 270 लीटर शराब जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है.

two accused arrested with illegal liquor
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन करने और रखने के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 30 पेटी अंग्रेजी शराब और एक स्कूटी वाहन भी जब्त किया है. पुलिस ने 30 पेटी से कुल 270 लीटर शराब जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है. दोनों ही आरोपी बस्तर जिले के बड़ाजी थाना के क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों को सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

1 लाख की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

दो आरोपी के पास से 30 पेटी शराब जब्त

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि शहर के दलपत सागर चौक इलाके में शराब तस्कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. पुलिस ने वहां चेक पोस्ट नाका लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद एक स्कूटी में जा रहे दो संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की गई. उनके पास से जंगल में छुपाया हुआ 30 पेटी शराब जब्त किया गया है.

पढ़ें:बिलासपुर: दूसरे राज्य की शराब खपाते सीआरपीएफ जवान समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने अपना नाम महेश कश्यप और पेलसिंह बघेल बताया. स्कूटी की जांच के दौरान शराब की बोतलें मिली थी. जिस आधार पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर के कुम्हारपारा निवासी टुनटुन गुप्ता के घर से शराब लाकर बेचने की जानकारी दी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके निवास स्थान बडाजी के जंगल में छिपाए गए 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

सीएसपी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि जब्त शराब कुमारपारा निवासी टुनटुन गुप्ता के पास से लाई गयी है जो मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब लाकर यहां बेचता है. जिसके बाद पुलिस कुम्हारपारा निवासी टुनटुन गुप्ता की भी तलाश में जुट गई है. बस्तर में इन दिनों लगातार अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही है. मध्यप्रदेश से भी शराब छत्तीसगढ़ लाकर बेचने की जानकारी लगातार सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details