छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोतवाली पुलिस ने 72 घंटों के अंदर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दोस्तों ने की थी हत्या

By

Published : Sep 1, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

कोतवाली पुलिस ने जगदलपुर में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी 72 घंटों के अंदर सुलझा ली है. इस केस में पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Kotwali police solved murder case within 72 hours in jagdalpur
कोतवाली पुलिस ने 72 घंटों के अंदर सुलझाई कत्ल की गुत्थी

जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी 72 घंटों के अंदर सुलझा ली है. इस केस में सोमवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग जगहों में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने आपसी रंजिश के कारण अक्कू चौहान नामक व्यक्ति की हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस ने 72 घंटों के अंदर सुलझाई कत्ल की गुत्थी

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 29 अगस्त को आसना के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. लाश को देखकर लग रहा था कि किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मामले की तफ्तीश की और पता चला कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है. जांच में मृतक के शरीर में कई गंभीर चोट के निशान भी मिले. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.

सीएसपी हेमसागर सिदार ने दी जानकारी

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मृतक का नाम अक्कू चौहान है, जो शांति नगर वार्ड का रहने वाला था. जांच के दौरान पता चला कि 28 अगस्त की रात मृतक को नया बस स्टैंड के पास कुछ युवकों के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की और अक्कू चौहान के ही कुछ दोस्तों से शक के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की.

पढे़ें:बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतक की पत्नी और भाई समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी रिंकू बघेल, छोटू बघेल और संतोष साव ने अक्कू चौहान की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. आरोपियों ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण उन्होंने अक्कू चौहान को आसना के जंगलों में ले जाकर उससे मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details