छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Child Drowning In Septic Tank: जगदलपुर में निर्माणाधीन घर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत

By

Published : Jul 20, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Child Drowning In Septic Tank जगदलपुर के मारेंगा गांव में निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई है. बच्चे की मौत से परिवार सहित गांव में मातम छा गया है.Jagdalpur News

Child Drowning In Septic Tank
सेप्टिक टैंक में डूबने से मासूम की मौत

जगदलपुर:जिले में दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई. निर्माणाधीन घर में बने सेप्टिक टैंक में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है.घटना जिला मुख्यालय जगदलपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित मारेगा गांव का है.

मारेंगा गांव के एक परिवार में 3 साल सुमीत बुधवार शाम के समय अचानक घर से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस बीच परिजनों ने नवनिर्मित घर के अंदर बने सेप्टिक टैंक में मासूम को देखा और उसे टैंक से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी, मासूम ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से परिवार सहित गांव में मातम छा गया है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर परपा पुलिस गांव पहुंची.

"सेफ्टिक में डूबने से मासूम की मौत की जानकारी मिली है. जल्द ही पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम डिमरापाल अस्पताल में कराया जाएगा." - धनंजय सिन्हा, टीआई, परपा थाना

राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा, नहाने गए युवक की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत
धमतरी में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार

बस्तर में बारिश से बाढ़ की स्थिति:बस्तर में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण छोटे-बड़े नदी नाले और गड्ढे पूरी तरह पानी से भरे हुए हैं. सेप्टिक टैंक में भी पानी भरा हुआ था. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया. 20 अप्रैल को भी बस्तर जिले ने नगरनार इलाके से एक बड़ी दुःखद घटना सामने आयी थी. जहां नगरनार के गांव में बने तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई थी. मौत के बाद गांव में मातम में छा गया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details