छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

jagdalpur crpf jawan missing case : जवान के आरोप पर बोली पत्नी, करवा लो बच्चे का डीएनए टेस्ट

जगदलपुर में जवान निर्मल कटारिया के पत्नी ने अब जवान पर ही बेवफा होने का आरोप लगाया है. पत्नी की माने तो उसके पति का किसी और के साथ अफेयर है.परिवारवालों के दबाव में आकर अब वो अपने बच्चे और पत्नी को छोड़कर जाना चाह रहे हैं.पत्नी के इन आरोपों के बाद अब एक बार फिर इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

Jawan wife accuses husband of affair
जगदलपुर में जवान की पत्नी का आरोप

By

Published : Jan 28, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में जवान की पत्नी का आरोप

जगदलपुर :छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मौजूद सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक निर्मल कटारिया और उसकी पत्नी के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया ने अपने बीवी बच्चे को छोड़कर भाग जाने की वजह बीवी से प्रताड़ित होना और उसके चरित्र पर शंका जाहिर करते हुए पत्नी द्वारा उनसे मारपीट का आरोप लगाया था. वहीं अब उसकी पत्नी ने उल्टा अपने पति पर ही बेवफा होने का आरोप लगाया है.

जवान की पत्नी ने मीडिया के सामने पेश किए सबूत : जवान की पत्नी का कहना है कि " मेरे पति का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है. इसलिए उसे तलाक देना चाहते हैं और तलाक नहीं देने की वजह से उस पर इस तरह के बेवफा होने का आरोप लगा रहे हैं. बल्कि साक्ष्य के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है. पिछले साल भर से जिस मकान में बच्चे समेत वह दोनों रह रहे हैं.उसका किराया भी उनके पति ने नहीं भरा है". जिसके कारण उन्हें और उनके 4 साल के मासूम बच्चे को छोड़कर भाग जाने का आरोप पत्नी ने अपने पति पर लगाया है.

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप :जवान की पत्नी ने कहा कि''पिछले 4 साल से खुद उनके पति मायके के पैसे से ही अपना जीवन गुजारा कर रहे हैं . आज तक उसने कभी उनके पति ने अपना तनख्वाह भी नहीं बताया है. साथ ही पत्नी ने खुद डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में अपील करने की बात कही है. उनका 4 साल का मासूम बेटा निर्मल कटारिया का ही है ,लेकिन अपने परिवार के दबाव में आकर उसे और उसके बच्चे को छोड़ना चाह रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- लापता जवान निर्मल कटारिया ने वापस आकर ने मीडिया के सामने किए चौकाने वाले खुलासे

क्या था मामला :महिला ने अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी. इसके बाद बोधघाट पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान निर्मल कटारिया को उसके मध्यप्रदेश के रतलाम से वापस लाया था. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी से तंग आकर और उसके चरित्र पर शक जाहिर करते हुए छोड़कर भाग जाने की बात कही थी, और नौकरी ज्वाइन नहीं करने देने का भी आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details