छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Jagdalpur Crime News: जगदलपुर में दोस्त बना दोस्त का कातिल, इस वजह से ली जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 2:40 PM IST

Jagdalpur Crime News जगदलपुर में दो दोस्तों ने मिलकर पहले शराब पी. शराब पीने के बाद जब दोनों नशे में धुत हो गए तो एक ने दूसरे की हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से उसकी लाश झाड़ियों में छुपा दी.

Jagdalpur Crime News
जगदलपुर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

जगदलपुर:10 सितंबर को बहादुरगुड़ा निवासी आसमन ठाकुर ने उनके बेटे रूपेश ठाकुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस लापता युवक की पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लापता रूपेश की बाइक को उसके दोस्त ऋषित सिंह को चलाते हुए देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने ऋषित पर शक करते हुए उसे पकड़ लिया.

शराब पीने के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या: पुलिस ने ऋषित से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में ऋषित ने पूरे मामले का खुलासा किया. ऋषित ने बताया कि 8 सितंबर की रात वह और रूपेश निर्मल स्कूल के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच रुपयों को लेकर दोनों का विवाद शुरू हो गया. विवाद के बीच ही ऋषित ने रूपेश के टीशर्ट से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद ऋषित ने पास में ही रखे टूटी शराब की बोतल से रूपेश का गला रेत दिया. जिसकी वजह से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई. अपने दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद ऋषित ने पकड़े जाने के डर से लाश, टी शर्ट और शराब की बोतल को झाड़ियों में छुपा दिया. उसकी बाइक और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया.

जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी ऋषित सिंह (19) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.-सीएसपी विकास कुमार

Rajnandgaon Crime News : युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जन्माष्टमी के दिन की थी चाकूबाजी
Kidnapped Minor In Rajnandgaon: राजनांदगांव में नाबालिग का अपहरण, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार
Teacher murder Case in Bhilai: अवैध संबंध में टीचर की हत्या का मामला, आरोपी स्टूडेंट को 6 साल बाद मिली उम्रकैद की सजा

ऋषित की निशानदेही पर पुलिस ने रूपेश की लाश को स्कूल के पीछे झाड़ियों से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही मौके से मृतक की टी शर्ट, शराब की बोतल और दूसरा सामान भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details