छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से इंजीनियर की मौत

By

Published : Feb 22, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

भिलाई से 14 सदस्यीय दल जगदलपुर से चित्रकोट पिकनिक मनाने गया था. जहां चित्रकोट जलप्रपात में एक इंजीनियर की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Death due to drowning in waterfall
जलप्रपात में डूबने से मौत

जगदलपुर: भिलाई से पिकनिक मनाने गए 28 वर्षीय एक इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई. युवक के डूबने की भनक उसके साथियों को भी नहीं लगी. काफी देर बाद जब युवक नजर नहीं आया तो पुलिस की मदद ली गई. पुलिस ने देर शाम मछुआरों की मदद से लाश को जलप्रपात से बरामद किया.


जगदलपुर: मेन्द्री जलप्रपात से गिरकर नाबालिग की मौत, परिवार में मातम


पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय रामोद्री सूर्यनारायण मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला था. वो भिलाई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम करता था. भिलाई से 14 सदस्यीय एक दल जगदलपुर के चित्रकोट में घूमने के लिए गया था. दल के सभी सदस्य रविवार को जलप्रपात के नीचे वाले हिस्से में नाव घाट से कुछ दूरी पर नहाने लगे. जब दोपहर में अचानक रामोद्री कहीं नजर नहीं आया तो उसके साथियों ने खोजना शुरू किया.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
साथियों के खोजने पर जब रामोद्री नहीं मिला तो वे चित्रकोट पुलिस चौकी गए. पुलिस ने मछुआरों के साथ पानी में खोजबीन शुरू की. तलाश करने पर जलप्रपात के बीच में रामोद्री की लाश मिली. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी सदस्यों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details