छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में 18 हुक्का बार में छापामार कार्रवाई, हुक्का पीते मिले नाबालिक

By

Published : Oct 23, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 6:03 PM IST

राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर दिख रही है. पुलिस ने शनिवार को 20 से अधिक हुक्का बारों में एक साथ छापेमारी की. अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई. सभी हुक्का बारों को सील कर दिया गया.

Guerrilla action in hookah bar
हुक्का बार में छापामार कार्रवाई

दुर्ग:दुर्ग पुलिस ने हुक्का बार संचालकों (Hookah Bar Operator) पर शिकंजा कसने के लिए छापेमार कार्रवाई की. टीम ने शहर में संचालित 18 हुक्का बार और कैफे में जाकर जांच पड़ताल की. जहां पुलिस ने पाया गया कि रेस्टोरेंट की आड़ में संचालक की तरफ से हुक्का बार का संचालन हो रहा था. जब पुलिस टीम वहां छानबीन कर रही थी तभी वहां बड़ी संख्या में नाबालिग हुक्का पीते मिले. पुलिस के मुताबिक हुक्का बार शहर के पॉश इलाकों, जैसे- सुपेला, स्मृति नगर, मोहन नगर, दुर्ग और पुलगांव में संचालित हो रहे थे. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की.

दुर्ग में 18 हुक्का बार में छापामार कार्रवाई

दुर्ग में रेस्टोरेंट्स, कैफे की आड़ में चल रहा हुक्का बार

दुर्ग में रेस्टोरेंट्स, कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. जहां पर देर रात तक नाबालिग पहुंचते हैं. इस सूचना पर एक टीम गठित कर छावनी, दुर्ग, भिलाई नगर क्षेत्र के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीम के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई में संचालित रेस्टोरेंट व कैफे में छापा मारा. इस दौरान कई हुक्काबार में नाबालिग लड़के-लड़कियां हुक्के का कश लगाते मिले.

हुक्का बार में कार्रवाई के बाद सीएम का ट्वीट

दुर्गः अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

पुलिस के दल ने लैंप, अलग-अलग फ्लेवर्ड टोबैको, कई हुक्का पाइप और कुछ जली हुई सिगड़ियां जब्त की हैं. पुलिस ने कुछ हुक्का बार कैफे पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसमें होटल फ्लोरेट, हिपस्चर कैफे भिलाई, गोल्डन सोशल कैफे दुर्ग के संचालक शामिल हैं. यहां मिले लड़के-लड़कियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस सभी हुक्का बार को सील कर आगे की कार्रवाई करेगी.

हुक्का बार में कार्रवाई के बाद सीएम का ट्वीट

छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के मामला दर्ज

इस पूरे मामले में एएसपी संजय ध्रुव (ASP Sanjay Dhruv) ने बताया कि हुक्का बार संचालन पर बैन (Ban on Hookah Bar Operation) हैं. इसके बावजूद कई जगहों पर रेस्टोरेंट के आड़ में नाबलिकों को नशे का सामान परोसा जा रहा था. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस एक्शन में हुक्का कैफे (Hookah Cafe in Police Action) के खिलाफ छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम (Chhattisgarh Smoking Prohibition Act) के तहत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई हुई है. आगामी समय में इन हुक्का बार को सील बंद कर कार्रवाई की जाएगी. दुर्ग पुलिस हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Oct 24, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details