छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पेंगोलिन के शल्क की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:43 PM IST

दुर्ग के कुम्हारी में पुलिस ने दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन के शल्क की तस्करी करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पैंगोलिन की शल्क बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

pangolin skin smuggler arrested
पैंगोलिन शल्क बरामद

दुर्ग: कुम्हारी थाना पुलिस ने दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन की शल्क की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्रप्रदेश से शल्क की तसकरी कर छत्तीसगढ़ लाए थे और कुम्हारी क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

गोलिन के शल्क की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

मुखबिर से मिली थी जानकारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंध्रदेश के चिंतूर क्षेत्र से दो आरोपी पेंगोलिन की शल्क लेकर आए हैं और कुम्हारी में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कुम्हारी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में दबिश देकर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पेंगोलिन की शल्क बरामद की है. जब्त शल्क की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है.

वन विभाग से मदद से की गई कार्रवाई
पुलिस की टीम ने पैंगोलिन शल्क के साथ श्रीनवास और शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पेंगोलिन के शल्क को नपुंसकता दूर करने की दवाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव का कहना है कि 'आरोपी पेंगोलिन शल्क की तस्करी कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद वन विभाग से मदद लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है'.

Last Updated : Jan 28, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details