छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Student tries to commit suicide in Dhamtari: छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Sep 21, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:09 PM IST

Student tries to commit suicide in Dhamtari

Student tries to commit suicide in Dhamtari: धमतरी जिले के छाती गांव में एक 12 वीं की छात्रा ने स्कूल में ही आत्महत्या की कोशिश की है. स्कूल लगने से पहले प्रार्थना के बाद क्लास में छात्रा ने चूहा मारने की दवाई खा लिया. जानकारी मिलने बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. छात्रा को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत खतरे से बाहर है.

धमतरी: ग्राम उड़ेना निवासी 17 वर्षीय छात्रा ग्राम छाती के शासकीय स्कूल में पढ़ती है (Student tries to commit suicide in Dhamtari). वह कक्षा 12वीं की छात्रा है. बुधवार को हर रोज की तरह वह समय पर स्कूल पहुंची. वह प्रार्थना में भी शामिल हुई. जैसे ही वह क्लास में पहुंची तो उसने चूहा मारने की दवा निकाल ली और आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. उसकी साथी छात्राओं ने रोकने कि कोशिश भी की, लेकिन छात्रा ने सहेली से छीनकर कर दवा निगल ली (Dhamtari girl swallow rat medicine in Dhamtari). जानकारी मिलने बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. छात्रा को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत खतरे से बाहर है

छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी की कोशिश

चूहा मार दवाई खाने के बाद बिगड़ी हालत: चूहा मारने की दवाई खाने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने लगी. उसकी सहेलियों ने इसकी जानकारी तत्काल स्कूल के शिक्षकों को दी. फौरन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया,जहां से उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:स्वच्छता दूत कुंवर बाई का गांव बदहाल, सड़कों का बुरा हाल

छात्रा की हालत खतरे से बाहर: डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. छात्रा के पिता ने बताया कि ''घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ था. उसने स्कूल में जान देने की कोशिश क्यों की, अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है.'' बहरहाल अब जब छात्रा कोई बयान देने की हालत में आएगी, तभी कारण भी सामने आ पाएगा. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. छात्रा के परिजन भी सदमे में हैं. स्कूल भी मामले में जांच की बात कह रहा है.

Last Updated :Sep 21, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details