छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dhamtari latest news : धमतरी के केरेगांव सरपंच पर पैसे लेने का आरोप, राशन कार्ड के नाम पर उगाही

By

Published : Sep 20, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 2:17 PM IST

धमतरी के केरेगांव सरपंच पर पैसे लेने का आरोप

धमतरी के केरेगांव सरपंच पर राशन कार्ड के बदले पैसे मांगने का आरोप लगा है.यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच हर काम के एवज में पैसों की डिमांड करता है .पैसे नहीं देने पर सरपंच ने ग्रामीणों का काम अटकाने की धमकी दी है. सरपंच की इस धमकी के बाद ग्रामीणों ने सरपंच की शिकायत कलेक्टर से की है.Dhamtari latest news

धमतरी : जिले के केरेगांव पंचायत के आम लोग सरपंच की उगाही की आदत से त्रस्त हो चुके (Keregaon Sarpanch accused demands money) हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सरपंच हर बात पर लोगों से पैसे उगाही करता रहता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ''चाहे रोजगार गारंटी का पेमेंट लेना है या राशन कार्ड बनवाना हो. या फिर राशन कार्ड में कोई नया नाम जुड़वाना हो, हर काम के लिए वह लोगों से पैसे लेता है. सरपंच पैसे नहीं देने पर काम खराब करने की धमकी देता (Serious allegations against Keregaon Sarpanch ) है.'' सरपंच की इस मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने आकर कलेक्टर से इस मामले की लिखित शिकायत कर दी है.धमतरी कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.



कलेक्टर से हुई ग्रामीण की शिकायत :सोमवार को धमतरी जिले के केरेगांव के ग्रामीण सरपंच की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. आवेदन देकर कलेक्टर से सरपंच पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने सरपंच पर पैसे नहीं देने पर काम रोकने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नवीन राशन कार्ड बनवाने जब सरपंच से मुलाकात की जाती है तो कार्ड धारियों से 500 से 1000 रुपए तक की मांग की जाती है.

रोजगार गारंटी के पैसे के लिए भी घूस :केरेगांव केग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ''रोजगार गारंटी योजना के तहत केरेगांव के नवीन तालाब में काम चल रहा है. जहां पर प्रत्येक मजदूरों से 200 रुपए सरपंच और कुछ पंचों द्वारा मांगा जा रहा है. पैसे नहीं देने पर मजदूरों का जॉब कार्ड निरस्त करने की धमकी भी दी जाती है. इस समस्या से ग्रामीण परेशान है. जिसकी शिकायत लेकर कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग की है.वहीं धमतरी कलेक्टर ने कहा कि ''जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''
Dhamtari latest news

Last Updated :Sep 20, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details