छत्तीसगढ़

chhattisgarh

FB आईडी हैक कर सीएम के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, युवती गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:14 PM IST

आरोपी युवती गिरफ्तार

सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. जिसने गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू की फेसबुक आईडी हैक कर सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.

सिहावा/धमतरी:सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने एक युवती को नगरी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवती ने दूसरे शख्स की फेसबुक आईडी हैक कर सीएम के खिलाफ टिप्पणी की थी.

सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

पूरा मामला 13 और 14 अगस्त का है. जब आरोपी युवती ने सिहावा के गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू की फेसबुक आईडी हैक कर ली. उसके बाद उसी फेसबुक आईडी से सीएम बघेल और अन्य कई लोगों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी और पोस्ट कर दिया. बताया जा रहा कि आरोपी युवती सहकारी बैंक की कर्मचारी है.

आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले को लेकर मुख्यमंत्री के समर्थकों ने पाटन थाने में इसकी रिर्पोट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस केस की तफ्तीश में जुटी. इस दौरान सिहावा के गोविंद सोरी ने फेसबुक हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच के बाद इसका खुलासा हुआ कि फेसबुक आईडी हैक कर पोस्ट किया गया है. और इसे आरोपी युवती ने ही अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवती से पूछताछ जारी
बहरहाल पुलिस आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, कि आखिर उसने गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू का फेसबुक क्यों हैक किया. और इसके पीछे उसका क्या मकसद था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

Intro:फेसबुक हैकर निकली यह युवती,मुख्यमंत्री सहित कई लोगों के खिलाफ की टिप्पणी
फेसबुक हैक कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई लोगों के खिलाफ अनर्गल पोस्ट करने के मामले में धमतरी के नगरी पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है.यह युवती नगरी इलाके के सेमरा गांव की रहने वाली है और सहकारी बैंक बेलर गांव में बतौर कर्मचारी के रूप में पदस्थ है.
दरअसल 13 और 14 अगस्त के आसपास सिहावा थाना क्षेत्र के रहने वाले गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू का फैसबुक हैक कर लिया गया था.बाद इसके उसी फैसबुक के जरिए प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ कई टिप्पणियां और पोस्ट की गई.इस मामले में मुख्यमंत्री के समर्थकों ने पाटन थाने में रिर्पोट दर्ज कराया था.इधर सिहावा थाने में भी फैसबुक हैक होने की जानकारी प्रार्थी गोविंद सोरी दे रखा था.लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ आईटीएक्ट के तहत मामला दर्जकर तफतीश में जुट गई.
इधर जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उस हैकर को ढूढ़ निकाला,जिन्होने फेसबुक हैक कर कई पोस्ट किया था.आरोपी एक 26 साल की युवती निकली जिसके पास पुलिस ने फेसबुक हैक करने के कई साक्ष्य प्राप्त किए है.बहरहाल युवती को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होने फेसबुक क्यों हैक की थी और इसके पीछे क्या मकसद था.
बाईट....मनीषा ठाकुर रावटे ए एस पी धमतरी
जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated :Nov 11, 2019, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details