छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी: डीजल से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर घायल

By

Published : May 24, 2020, 4:18 PM IST

धमतरी के सिहावा रोड पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ नियंत्रित किया.

Diesel vehicle overturned in Dhamtari
धमतरी में डीजल टैंक पलटी

धमतरी: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को डीजल से भरे टैंकर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव हो रहा था, वो तो गनीमत रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी डीजल वाहन

घटना सिहावा रोड की है जहां, डीजल से भरा वाहन नगरी से धमतरी की ओर आ रहा था, इसी दौरान सियादेही गांव के पास ड्राइवर ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन चालक को गम्भीर चोटें आई हैं, जिसे संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें -धमतरी पुलिस की पहल, कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोटबुक बनाने की अपील

क्रेन की मदद से गाडी को हटाया

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और क्रेन की मदद से डीजल टैंकर को वापस खड़ा दिया गया.

पढ़ें-धमतरी: बिना सूचना दिए घर लौट रहे प्रवासी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हो सकता था बड़ा हादसा

हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव होने लगा. वहीं वाहन सड़क किनारे पलटने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details