धमतरी:कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona infection) से निपटने के लिए धमतरी स्वास्थ्य विभाग (Dhamtari Health Department ) ने तैयारी शुरू कर दिया है. इसके तहत अब हफ्ते भर में 10 या उससे अधिक संक्रमित मरीज मिलने वाली जगहों का चिन्हांकन किया जा रहा है. ऐसे इलाकों में संक्रमित मरीज के आसपास के 50 घरों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इस एरिया में प्रशिक्षण ले चुकी मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं (Mitanin and health workers) डोर टू डोर सर्वे करेंगे.
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तीसरी लहर में बच्चे हो सकते हैं संक्रमित
जिले में 18 प्लस (18 plus) युवा समेत विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इससे उनमें संक्रमण का खतरा कम हो गया है लेकिन बच्चों के लिए अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं हो पाया है. अंदेशा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो सकते है. ऐसे में शासन से मिले निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर की निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत
370 ग्राम पंचायतों में सर्वे अभियान
धमतरी में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in dhamtari) से निपटने के लिए 1800 मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के 370 ग्राम पंचायतों में सर्वे अभियान (survey campaign in gram panchayats) चलाया जा रहा है. इसमें लक्षण वाले मरीज के अलावा ऐसे कमजोर बच्चे भी है जिनके शरीर की इम्युनिटी पाॅवर कम है. उनकी पहचान की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 954 नए कोरोना मरीज, 14 की मौत
धमतरी कोरोना अपडेट
जिले में अब तक कुल 26 हजार 359 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है. संक्रमित होने वालों में 6 प्रतिशत बच्चे है. इसमें भी रिकवरी रेट शत प्रतिशत माना जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार हो रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो शहर के तीन अस्पतालों में 40 बेड बच्चों के लिए तैयार हो चुके है. वही जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 12 बेड का आईसीयू (छत्तीसगढ़ बेड अपडेट) है. इसके अलावा दो निजी अस्पतालों में भी बच्चों के icu तैयार है.
धमतरी के अस्पतालों में बेड की व्यवस्था बहरहाल जिले में स्वास्थ्य विभाग की यह शुरूआती तैयारी है. अगर कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो इस व्यवस्था को विस्तार किए जाने का दावा भी किया जा रहा है.