छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दो हाइवा के बीच फंसी नई कार क्षतिग्रस्त, महिला हुई घायल

By

Published : Jun 18, 2021, 10:29 PM IST

धमतरी में कार से जा रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया. नई गाड़ी में परिवार भिलाई जा रहा था. इसी दौरान कार दो हाइवा के बीच फंस गई. हालांकि सभी सुरक्षित है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Accident of family going by car in Dhamtari
धमतरी में कार से जा रहे परिवार का एक्सीडेंट

धमतरी/कुरुद:धमतरी से रायपुर नेशनल हाइवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर गांव के मोड़ के पास कार दो हाइवा के बीच (Car stuck between two hyva)फंस गई. जिससे पीछे के हाइवा ने ऐसा टक्कर मारा कि वाहन के चिथड़े ही उड़ गए. जिससे इको में बैठे 5 लोगों को हल्की चोट आई है. एक महिला को गंभीर चोट आई है. हाइवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से ईको सवार 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

धमतरी में कार से जा रहे परिवार का एक्सीडेंट

दो हाइवा के बीच फंसी कार

धमतरी ASP मनीषा ठाकुर रावटे (Dhamtari ASP Manisha Thakur Rawate) ने बताया कि मेघा निवासी संतोष बंजारे अपनी पत्नी संतोषी बंजारे, योगेंद्र बंजारे और लोकेश बंजारे व चालक ओमप्रकाश कुर्रे के साथ अपनी नई गाड़ी से भिलाई जा रहे थे. गाड़ी आगे चल रही हाइवा के पीछे जा रही थी. तभी कुरुद की ओर से अभनपुर जाने के लिए आ रहे तेज रफ्तार दूसरे हाइवा CG 04 1134 ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से 2 हाइवा के बीच गाड़ी बुरी तरह दब गई. एक्सीडेंट (accidect) में संतोषी बंजारे घायल हो गई. जिसे कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाड़ी में फंसी महिला

बिलासपुर में अटल आवास खाली कराने के दौरान हुआ जोरदार हंगामा, कब्जाधारी प्रशासन से भिड़े

महिला कार में फंसी

हाइवे पेट्रोलिंग (highway patrol) को सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस, आरक्षक ललित रघुवंशी साथ ही बिरेझर थाना प्रभारी शांता लकड़ा भी अपने टीम के साथ पहुंची और चालक और बाकी 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन संतोषी बंजारे वहां फंसी रह गई. लगभग 2 घंटे के बाद संतोषी को बाहर निकाला गया. महिला के गर्दन और पैर में गंभीर चोट आई है. हाइवे रोड में जेकेसी कंपनी का काम चल रहा है. उनके पास से कटर लेकर और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी के टुकड़े कर घायल महिला को बाहर निकाला गया.

कुरुद

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर (Dhamtari ASP Manisha Thakur Rawate) ने बताया कि यह भयानक हादसा था. लेकिन सभी सुरक्षित हैं. हाईवे पेट्रोलिंग ने सक्रियता दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई. बिरेझर पुलिस के सहयोग से घायलों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेजा गया. हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details