दंतेवाड़ा: बुधवार को कुल 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. सरकार और बस्तर पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर लोन वर्राटू अभियान के तहत इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस दौरान दंतेवाड़ा एसपी ने सभी नक्सलियों का हाथ में तिरंगा पकड़ाकर स्वागत किया.
10 नक्सलियों ने किया सरेंडर: डीआईजी सीआरपीएफ विनय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि "आज गणतंत्र दिवस 2023 के एक दिन पहले दो इनामी नक्सली सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. यह बहुत ही सुखद विषय है कि पिछले कई महीनों से जो प्रशासन, पुलिस, सीएरपीएफ का समन्वय के साथ जिले को नक्सल मुक्त कराने का जो यह प्रयास चल रहा था. उसमें आज सबसे बड़ी और अहम कामयाबी मिली है. एक साथ कुल 10 महिलाएं और पुरुष नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है."
डीआईजी सीआरपीएफ ने मीडिया की भूमिका को सराहा: डीआईजी सीआरपीएफ विनय प्रताप सिंह ने बताया कि" घर वापसी का जो प्रयास प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ कर रही है, उस में आज बड़ी सफलता मिली है. कहीं न कहीं उनको यह महसूस हुआ है कि इसमें कोई भविष्य नहीं है. इसमें मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है. इस अभियान के संदेश को मीडिया दूर दूर तक पहुंचा रही है. जिससे अंदरूनी क्षेत्रों में यह संदेश जा रहा है कि मुख्यधारा से जुड़ने के लिए युवा प्रोत्साहित हो रहे हैं. यह संतषजनक बात है कि दंतेवाड़ा में स्थिति सामान्य हो रही है."