छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा के भांसी में नक्सली वारदात, मालगाड़ी के ड्राइवर से छीनी वॉकी टॉकी

By

Published : Sep 19, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 1:03 PM IST

दंतेवाड़ा के भांसी में नक्सली वारदात,

दंतेवाड़ा के भांसी में एक बार फिर नक्सली वारदात देखने को मिली है. नक्सलियों ने इस बार मालगाड़ी को रोककर उसके ड्राइवर से वॉकी टॉकी उपकरण छीना है. Naxalites incidents in bhanshi of dantewada

दंतेवाड़ा : रविवार देर रात नक्सलियों ने मालगाड़ी को निशाना बनाया है.नक्सलियों ने रेलकर्मियों की वॉकी टॉकी छीन ली. इतना ही नहीं रेल के इंजन में नक्सली बैनर बांधकर स्टाफ को पैंप्लेट पकड़ा दिया. नक्सलियों ने पैंप्लेट को दंतेवाड़ा में जाकर बांटने को कहा. इस दौरान नक्सलियों ने किसी के भी साथ मारपीट नहीं (bhanshi of dantewada) की.

कहां हुई घटना :जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के बीच भांसी के पास करीब 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने मालगाड़ी को रोक दिया था. इसी दौरान करीब 15 नक्सली गार्ड वैन के करीब पहुंचे और रेल कर्मियों का वॉकी-टॉकी छीन (Naxalites snatched loco pilot walkie talkie ) लिया. इससे पहले इंजन नक्सलियों ने रेलवे के इंजन में भी जाकर उत्पात मचाया था. इस दौरान उन्होंने स्टाफ के वॉकी-टॉकी छीनकर वहां बैनर बांधे थे. हालांकि इस दौरान लोको पायलट और गार्ड को किसी तरह का कोई नुकसान नक्सलियों ने नहीं पहुंचाया.

ट्रैक पर खड़े होकर रोकी रेल :नक्सली लाल बैनर पकड़े हुए रेल्वे ट्रेक के ऊपर खड़े होकर ट्रेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. ट्रेन की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटा थी, जिस वजह से पायलट ने ट्रेन को कंट्रोल कर लिया. ट्रेन रुकने के बाद नक्सलियों ने ट्रेन के ऊपर लाल कपड़ा बांध दिया. कुछ पॉम्पलेट पायलट को दिए और उसे दंतेवाड़ा जाकर बांटने को कहा गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते रेलवे प्रशासन को तत्काल इसकी जानकारी (Naxalites incidents in bhanshi of dantewada ) दी.

गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन : सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम जब मालगाड़ी केवीएस 11 के चालक दल ने रेलवे प्रशासन को सूचना दी कि ''लगभग 50 से अधिक नक्सलियों का एक समूह पटरी पर लाल झंडा पकड़े हुए खड़े हैं. तभी पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाया और दंतेवाडा किरंदुल खंड के ब्लाक खंड बचेली के भांसी में केएम 433 पर ट्रेन को रोक दिया गया.नक्सलियों ने किसी भी रेलकर्मी को नुकसान नहीं पहुंचाया. नक्सलियों के जंगल में जाने के बाद ट्रेन मौके से रवाना हुई और सुरक्षित भांसी पहुंच गई.

Last Updated :Sep 19, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details