छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में कुत्तों को छकाते हुए हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:39 PM IST

दंतेवाड़ा में जंगल से भटककर हिरण का बच्चा गांव में पहुंच गया. गांव वालों की नजर जबतक हिरण के बच्चे पर पड़ती तब तक कुत्तों ने उसे खदेड़ना शुरु कर दिया. कुत्तों से बचने के चक्कर में हिरण किसान के घर में जा घुसा.

baby deer entered the house to escape from dogs
हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा

दंतेवाड़ा:बालूद रोड इलाके में हिरण का एक बच्चा जंगल से भटककर पहुंच गया. हिरण का बच्चा जैसे ही रिहायशी इलाके में घुसा वैसे ही कुत्तों ने उसे दौड़ाना शुरु कर दिया. हिरण का बच्चा खुद को बचाने के लिए पूरे गांव के चक्कर लगाता रहा. कुत्तों से बचने के चक्कर में हिरण एक किसान के घर में जा घुसा. घर के मालिक ने जब घर के बाहर कुत्तों की फौज देखी तो पता चला कि उनके घर में हिरण के एक बच्चे ने पनाह ले रखी है. घर के मालिक ने पहले तो हिरण के बच्चे को पानी पिलाया फिर उसे एक रस्सी की मदद से घर के भीतर बांध दिया.

घर में घुस हिरण का बच्चा:कुत्तों से बचने के चक्कर में हिरण घायल भी हो गया था लिहाजा किसान ने उसकी हल्की मरहम पट्टी भी की. किसान ने हिरण के मिलने की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को भी दी. वन विभाग की टीम भी किसान की सूचना पर गांव में पहुंची और हिरण को अपनी सुरक्षा में ले लिया. हिरण को कई जगह पर चोट लगी थी कुछ जगहों पर कुत्तों ने काटा भी था. वन विभाग की टीम ने हिरण को प्राथमिक उपचार दिया और उसे अपने साथ ले गई.

किसान ने बचाई जान: वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि अक्सर जंगल से भटककर जंगली जानवर रिहायशी इलाके की ओर चले आते हैं. कई बार जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश में भी आते हैं. वन विभाग की टीम गांव वालों को अक्सर ये बताती रहती है कि जब भी कोई जंगली जीव उनके इलाके में आए तो तुरंत खबर दें.गांव के लोग भी कहते हैं कि कई बार जंगली जीव गांव में घुस आते हैं कुछ उनकी फसलें खा जाते हैं तो कुछ पानी की तलाश में गर्मी के दिनों में आते हैं.

Watch Video: आवारा कुत्तों से बचने हिरण पुलिस स्टेशन में घुस गया, जानिए कहां का है मामला
कर्नाटक में सांभर हिरण का जंगली कुत्तों ने किया शिकार, देखें वीडियो
कवर्धा वन्यजीवों पर संकट: चौरा गांव में भालू का खौफ, रुसे गांव में हिरण की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details