छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कलेक्ट्रेट ऑफिस में मधुमक्खियों का हमला, 4 कर्मचारी घायल

By

Published : Feb 15, 2021, 3:07 PM IST

दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें चार कर्मचारी घायल हो गए. एक साथ कई मधुमक्खी के काटने की वजह से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Bees attacked employees in Dantewada Collectorate
घायल कर्मचारी

दंतेवाड़ा : कलेक्ट्रेट परिसर में मधुमक्खी ने चार लोगों को काट कर घायल कर दिया है. जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

महिला बाल विकास के कर्मचारी सुनीता ने बताया कि कलेक्ट्रेट मेन गेट पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है. सुबह तकरीबन 10 बजे कार्यालय खुला तो अचानक बाहर से भगदड़ मचने की आवाज आई. बाहर जाकर देखा तो कुछ कर्मचारियों को मधुमक्खी ने काट लिया था. सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.

डोंगरगढ़ में पहली बार दिखे यूरेशियन क्रेन

मधुमक्खी के काटने से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि एक से ज्यादा मधुमक्खी के काटने की वजह से उन्हें बुखार, चक्कर आ रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें एक दिन के लिए एडमिट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details