छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur crime news : शिक्षक से मांगी 15 लाख की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

By

Published : Jan 10, 2023, 12:32 PM IST

Bilaspur crime news

बिलासपुर में एक शिक्षक से लाखों की फिरौती मांगी गई है. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. Threatened to kill teacher for not pay ransom शिक्षक ने बताया कि उसे फोन पर धमकी मिली है. जिसके बाद Bilaspur Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.Bilaspur crime news बढ़ते अपराध को कम करने के लिए अब बिलासपुर पुलिस नया प्रयोग भी करने वाली है.

बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक को आदतन बदमाश ने 15 लाख रुपए की फिरौती देने मांग की है. मोपका चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक अमृतलाल चंद्रा ने ये शिकायत की है. अमृतलाल ने 9 जनवरी को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन पेश किया और बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे जांजगीर बिर्रा के रहने वाले अरविंद लाल नाम के शख्स ने उसके मोबाइल में फोन किया और 15 लाख रुपए की मांग की. उसने रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी .शिक्षक ने आरोप लगाया है कि फोन करने वाला युवक आदतन बदमाश, जुआरी और शराबी है. शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब नया तरीका अपनाने वाली है.

पुलिस रात में करेगी बाइक पेट्रोलिंग :साल 2023 नए साल में अपराध ग्राफ को कम करने पुलिस बाइक पेट्रोलिंग गश्त शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. बहुत जल्द इस पर काम शुरू करने वाली है. माना जा रहा है कि बाइक पेट्रोलिंग गश्त से मोहल्ले और तंग गलियों में पुलिस की पहुंच होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा. बिलासपुर न्यायधानी में चकुबाजी,लूट, धमकी जैसे छोटी बड़ी घटनाओं के बीच अपराधों का ग्राफ बीते साल 2022 में काफी बढ़ा था. हालांकि पुलिस का दावा है कि पुलिस ने कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल पहुंचाया bilaspur Police do bike patrolling at night है.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी अकलतरा से गिरफ्तार

क्यों होती थी पुलिस को दिक्कत :शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पुलिस के गश्ती वाहन तंग गलियों के कारण नहीं पहुंच पाते थे.ऐसे इलाकों में पहुंच के लिए बाइक पेट्रोलिंग टीम बनाई जाएगी.एसएसपी पारुल माथुर (SSP Parul Mathur) के मुताबिक '' इस टीम में हर थानों के एक दो पुलिस कर्मी शामिल रहेंगे. करीब 15 से 20 लोगों की टीम भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेगी. पुलिस के इस नए प्रयोग से माना जा रहा है कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगेगा. वहीं बिलासपुर पुलिस की ये नई सोच कितनी कारगर साबित होगी ये आने वाला वक्त बताएगा.Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details