छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में रेप का आरोपी गिरफ्तार: शादी में खाना बनाने वाली महिला को बनााया था हवस का शिकार

By

Published : Apr 7, 2022, 10:56 PM IST

बिलासपुर में पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार (crime against women in bilaspur) किया है. आरोपी ने शादी में खाना बनाने वाली महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया था

Rape accused arrested in Bilaspur
बिलासपुर में रेप का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: जिले के सकरी थाना के लखासार में शादी में खाना बनाने आई महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

सकरी थाना के लाखासार शादी में खाना बनाने के लिए आई महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह 23 जनवरी को जब पीड़िता रात्रि में खाना बना रही थी तभी खाना बनाने के दौरान आग जलाने वाले लकड़ी चूल्हे में खत्म हो रही थी. तो उसकी साथी महिला ने पास के कमरे से उसे रखे जलाऊ लकड़ी लाने के लिए बोला. पीड़िता जब लकड़ी के लिए कमरे में गई तब आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

बिलासपुर: नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

आरोपी लव कुमार यादव उस कमरे में आया और उसे जबरदस्ती सूने स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा. पीड़िता विरोध करने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी. लेकिन डीजे की आवाज से पीड़िता की आवाज़ कोई सुन नहीं पाया. घटना के बाद लोक लाज के भय से पीड़िता ने रिपोर्ट नहीं लिखाई थी. लेकिन बाद में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने लव कुमार यादव उम्र 55 साल निवासी बेलसरी थाना तखतपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details