छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महतारी हुंकार रैली को लेकर राजनीति, अनुमति को लेकर बीजेपी का चैलेंज

By

Published : Nov 3, 2022, 2:55 PM IST

bilaspur latest news 11 नवंबर को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली का बिलासपुर में आयोजन होना है. इस रैली में महिला बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होने बिलासपुर आएंगी. इस रैली को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है. एक तरफ प्रशासन ने पहले ही दो महीने के लिए शहर के कई सड़को और चौराहों पर धारा 144 लगाया लगा दिया है. वही दूसरी तरफ भाजपा इस रैली को आयोजित करने की बात कह रही . भाजपा के नेताओं ने इस पर कहा है कि उन्होंने जिला कलेक्टर को रैली के विषय में लिखित जानकारीने पहले दे दी है . अब परमिशन मिले या नही रैली तो करेंगे.

महतारी हुंकार रैली को लेकर राजनीति, अनुमति को लेकर बीजेपी का चैलेंज
महतारी हुंकार रैली को लेकर राजनीति, अनुमति को लेकर बीजेपी का चैलेंज

बिलासपुर :बिलासपुर के जिला कलेक्टर ने दो महीनों के लिए शहर के कुछ मुख्य मार्ग और चौक पर धरना, आंदोलन, जुलूस और शोभायात्रा में प्रतिबंध लगाकर धारा 144 लगाई है. इस मामले में अब भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है. सरकार के विरोध में हो रहे इस रैली को रोकने की कोशिश करने का आरोप भाजपा नेताओं ने सरकार पर लगाया है. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि '' कलेक्टर से हुंकार रैली करने के लिए अनुमति मांगी है. अनुमति मिले या न मिले हुंकार रैली करेंगे. इस मामले में अन्य भाजपा नेताओं ने भी इस आयोजन को करने ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर आयोजन करने की बात कही (Politics over Mahtari Hunkar rally ) है.

भाजपा क्यों कर रही है हुंकार रैली :शराब बंदी, महिला विरोधी कार्रवाई, महिला उत्पीड़न, महिला अपराध संबंधी गतिविधि बिगड़ते कानून व्यवस्था और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किए वायदों को अमल में लाने को लेकर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश स्तरीय हुंकार रैली आयोजित करने वाली है. इस रैली में प्रदेश से महिलाओं की एक लाख की संख्या बिलासपुर में जुटाए जाने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी विधायक और विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में कहा कि सरकार की गलती, खामी को उजागर करने महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है.इसे रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है और उसे रोक पाना असंभव है.

बीजेपी ने दिया चैलेंज : बीजेपीकी महतारी हुंकार रैली के आयोजन के पहले लगे धारा 144 को लेकर पार्टी अब मुखर होने लगी है. बीजेपी नेताओं ने इस मामले में कहा कि '' भले ही सरकार प्रशासन के माध्यम से धारा 144 लागू कर रही है लेकिन पार्टी अपने सिद्धान्त पर रहेगी और पहले तो नियमतः प्रशासन से अनुमति मांगेगी. यदि प्रशासन अनुमति नही देगा तो भी महिला मोर्चा की ये महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया (BJP gave challenge to administration of bilaspur) जाएगा.''

क्यों लगाई गई है धारा 144 :बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस मामले में कहा कि '' यातायात को सूचारु रुप से चलाने के लिए धारा 144 लागू किया गया है. शहर के अस्पतालों, हाईकोर्ट, मुख्य मार्गो में आम जनता को आने जाने में तकलीफ न हो इसलिए शहर के कुछ मुख्य मार्गो में रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरना आंदोलन, प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि जनता को जाम में फसने से मुक्ति मिल सके.

शहर के मुख्य मार्गों और सड़कों पर प्रतिबंधित धारा 144 लागू करने को लेकर राजनीति जोरों पर है. अब देखना होगा कि आगामी दिनों में बीजेपी जब प्रशासन से महतारी हुंकार रैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगेगी तब प्रशासन का क्या रुख होगा. लेकिन प्रशासन के मना करने पर बीजेपी का क्या रुख होगा, यह तो आने वाला समय बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details