बीजापुरः एक ओर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) में वैट (VAT) कम करके वाहवाही लूटने में व्यस्त हैं. तो वहीं दूसरी ओर इस पर कांग्रेस शासित राज्यों (Congress ruled states) में वैट कम नहीं करने को लेकर सियासत गर्म है. दरअसल, छत्तीसगढ़ और सरहदी राज्य तेलंगाना सहित महाराष्ट्र से पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर लोगों को काफी दिक्कत यहां एमपी से छत्तीसगढ़ आते हैं लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने, जानिए क्या है वजह
दूसरे राज्यों से डीजल भरवा रहे लोग
बता दें कि बीजापुर ही नही छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दर को लेकर डर बना हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं. साथ ही पेट्रोल-डीजल के कीमत को लेकर कई बॉर्डर इलाकों में नयी चीजें देखने को मिल रही है.दरअसल बीजापुर से तेलंगाना की सीमा काफी पास है. बीजापुर में डीजल की कीमत तेलंगाना के मुकाबले अधिक है. तो वहीं तेलंगाना में डीजल के भाव कम होने के कारण भोपालपटनम, बीजापुर और आवापल्ली के लोग अपने वाहनों को तेलंगाना से डीजल भरवा रहे हैं.
अधिक कीमत से अब भी परेशान लोग
वहीं, दूसरी ओर तेलंगाना में पेट्रोल की दर छत्तीसगढ़ के मुकाबले अधिक है. तेलंगाना से कम दाम में पेट्रोल बीजापुर और भोपालपटनम में मिल रहा है. ऐसे में तेलंगाना से आए हुए उपभोक्ता भोपालपटनम से अपने वाहनों में पेट्रोल डलवा रहे हैं. बता दें कि बीजापुर जिले के रहवासियों का नाता तेलंगाना-महाराष्ट्र से रोटी बेटी का है. बताया जाता है कि बीजापुर जिले के ज्यादातर लोग तेलंगाना-महाराष्ट्र पूल बनने के बाद अधिक आते-जाते हैं. इस दौरान यहां से डीजल लेकर आते हैं. इसी तरह तेलंगाना के लोग छत्तीसगढ़ आते हैं, तो छत्तीसगढ़ से पेट्रोल लेकर अपने राज्य लौट जाते हैं.
ये है बीजापुर का भाव
बता दें कि बीजापुर में पेट्रोल 107.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.90 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. तो वहीं, तेलंगाना में के वेंकटापुरम में पेट्रोल 109.90 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.83 रुपये प्रति लीटर है. इधर, डीजल के रेट बढ़ोतरी के कारण यात्री बस में भी यात्रियों का किराया और भाड़ा बढ़ा दिया गया है. जिससे यात्री भी बस सवार होने में कतराते हैं.