छत्तीसगढ़

chhattisgarh

वृद्ध महिला की बिलासपुर में मिली लाश, हिरासत में बेटा

By

Published : May 15, 2022, 12:14 PM IST

बिलासपुर में वृद्ध महिला की कमरे से लाश मिली है. महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. संदेह के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने बेटा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

death of old woman
वृद्ध महिला की मौत

बिलासपुर:बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तालापारा निवासी 70 वर्षीय बुर्जुंग महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. उसके संदेही बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बेटा बार-बार अपना बयान बदल रहा है और शराब का आदी भी है.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में ममता शर्मसार, नवजात को सड़क पर फेंका

जानें पूरी घटना:तालापारा में रहने वाली वृंदावन बंजारे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष थी. उसका बेटा अजय बंजारे और परिवार के सदस्य उसी घर में अलग रहते हैं. बीती रात बेटे के साथ उसका विवाद हुआ. आज सुबह वृंदा भाई की लाश बिस्तर पर मिली. उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. स्थानीय लोगों से पुलिस को जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों का बयान लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details