छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Jobs in bilaspur : प्राइवेट कंपनियों में गार्ड बनने का सुनहरा अवसर

By

Published : Mar 15, 2023, 2:04 PM IST

Jobs in bilaspur

Placement camp in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारों के लिए लगातार रोजगार मुहैया कराने निजी कंपनियों को राज्य में आमंत्रित कर रही है. युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा कर सरकार उनकी बेरोजगारी खत्म करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत रोजगार मेला सहित कैंप लगाकर कंपनियां रोजगार उपलब्ध करा रही है.इस बार बिलासपुर जिले के कई क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया गया है.

बिलासपुर : बेरोजगारों के लिए एक और सुनहरा मौका आ रहा है. बेरोजगार युवा औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी के पद की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसआईएस इण्डिया लिमिटेड अनूपपूर जिले के जनपद पंचायत कार्यालयों में 16 मार्च से कैम्प का आयोजन करने जा रही है. बेरोजगार जनपद पंचायतों के कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये कैंप आपके लिए मददगार हो सकता है.आप भी दी गई जानकारी और योग्यता के मुताबिक कैंप में हिस्सा ले सकते हैं.

कहां लगाए जाएंगे कैंप :मध्य प्रदेश के अनूपपुर की कंपनी एसआईएस इण्डिया लिमिटेड के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी के पद की भर्ती कर रही है. कंपनी ने कर्मियों की भर्ती के लिए बिलासपुर जिले के जनपद पंचायतों आवेदन आमंत्रित कर रही है. इसी के तहत बिल्हा में 16 मार्च, कोटा में 17 मार्च, मस्तूरी में 20 मार्च और तखतपुर में 21 मार्च को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैम्प लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में 17 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन

कौन कर सकता है आवेदन :रोजगार पाने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. आवेदकों की उंचाई कम से कम 167.5 सेमी और उम्र 21 से 31 साल होना चाहिए, वजन 54 से 90 किग्रा के बीच हो. आवेदक 10वीं,12वीं की अंकसूची और आधार कार्ड की फोटोकापी, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं. चयन के बाद संस्था 350 रुपए पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details