छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh urban body polls: बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड में पार्षद पद के लिए होगा उपचुनाव

By

Published : Nov 24, 2021, 7:53 PM IST

Bilaspur Municipal Corporation

बिलासपुर राज्य निर्वाचन आयोग (Bilaspur State Election Commission) ने प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Saransh Mittar) चुनाव के आरओ और नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी एआरओ होंगे.

बिलासपुर: बिलासपुर राज्य निर्वाचन आयोग (Bilaspur State Election Commission) ने प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इस घोषणा के साथ ही जिन निकायों में चुनाव होना है. वहां जिला निर्वाचन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.बिलासपुर जिला निर्वाचन ने इसके लिए बैठक बुलाई है. जहां आगामी निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Saransh Mittar) चुनाव के आरओ और नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी एआरओ होंगे.

यह भी पढ़ें:Kawardha Violence को BJP रखना चाहती है जिंदा, उनके पास और कोई काम नहीं है: सीएम भूपेश बघेल

शेख गफ्फार के निधन के बाद सीट हुई खाली

बिलासपुर में नगर निगम क्षेत्र के केवल एक वार्ड के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वार्ड 29 संजय गांधी वार्ड (Ward 29 Sanjay Gandhi Ward) में पार्षद पद के लिए निर्वाचन संपन्न होगा. इसमें 27 नवंबर से नामांकन, 6 दिसंबर को नाम वापसी और 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. गौरतलब है कि, वार्ड 29 के पार्षद और कांग्रेस प्रत्याशी शेख गफ्फार (Congress candidate Sheikh Ghaffar) का बीते निकाय चुनाव में निर्वाचन के बाद निधन हो गया था. दो हजार से अधिक वोट से शेख गफ्फार ने जीत दर्ज की थी.

निधन के बाद 6 महीने के भीतर उपचुनाव होना था, लेकिन कोविड संकट के कारण निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. अब राज्य निर्वाचन ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.

एक नजर संजय गांधी वार्ड 29 पर

  • वार्ड नंबर 29 संजय गांधी वार्ड में लगभग 6549 मतदाता हैं.
  • पुरुष मतदाता 3264.
  • महिला मतदाता 3264.
  • चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ था.
  • कांग्रेस को 3061 मत मिले.
  • भाजपा को 657 मत मिले.
  • कांग्रेस प्रत्याशी शेख गफ्फार ने 2 हजार वोट से लीड किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details