छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Railway News: बेलापुर, चितली पुनतांबा जंक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण से यात्री ट्रेने कैंसल, कुछ रद्द तो कुछ के बदले रूट

बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे के इंजियरिंग डिपार्टमेंट को दो दिन का समय लगेगा. रेलवे का इंजियरिंग डिपार्टमेंट 22 और 23 मार्च को काम पूरा करेगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन को प्रभावित किया जा रहा है.Bilaspur latest news

Bilaspur Railway news
ट्रैक दोहरीकरण

By

Published : Mar 14, 2023, 11:40 PM IST

बिलासपुर:मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य होने जा रहा है. इसमें दो दिन का समय लगेगा. रेलवे ने इस काम के लिए यात्री ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित करने का निर्णय लिया है. इस कार्य को रेलवे के इंजियरिंग डिपार्टमेंट के इंजियर 22 और 23 मार्च को करने जा रहे है. इस काम के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन को प्रभावित किया जा रहा है.

Recommendation Of The Parliamentary Standing Committee : क्या सीनियर सिटीजन को रेल के सफर में फिर मिलेगी छूट, जानें क्यों जगी उम्मीद

गोंदिया एक्सप्रेस को किया गया है रद्द:मध्य रेलवे से चलने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज गोंदिया एक्सप्रेस और गोंदिया से चलने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने दोनों ट्रेनों को रद्द करने के पीछे मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच रेल लाइन के डबलिंग का काम होने की जानकारी दी है. रेलवे के द्वारा जहा इस कार्य की वजह से दो ट्रेनों को रद्द किया है वही 3 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. इन 3 ट्रेनों में पुणे-हटिया एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा-आजाद हिंद एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे-आजाद हिंद एक्सप्रेस को अलग रुट से चलाने का फैसला किया है. इसी तरह पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 5 घंटा 10 मिनट देर से चलाने का फैसला किया गया है.

ये हैं रद्द होने वाली गाड़ियां:
21 और 22 मार्च:छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति शिवजी महाराज-गोंदिया एक्सप्रेस.

22 और 23 मार्च:गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस.


बदले रूट से रवाना होने वाली गाड़ियां:
22 मार्च:पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दौड़-वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-नागपुर.

22 मार्च:पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दौड़-वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-नागपुर.

20 और 21 मार्च:हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का बदला रूट नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़.


देरी से चलने वाली यात्री ट्रेन:
15 और 19 मार्च: पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 5 घंटे 10 मिनट देरी से चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details